मप्र में घुसपैठियों की होगी तलाश
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी और थाना प्रभारियों को सघन अभियान चलाने के दिए निर्देश
भोपाल । मध्य प्रदेश में विदेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए पुलिस सघन तलाशी अभियान चलाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में सभी एसपी और थाना प्रभरियां को निर्देश दिए हैं।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में विदेशी घुसपैठियों की शिनाख्त के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। पुलिस को इसके लिए मुस्तैद कर दिया गया है। इसमें इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी। मकान मालिकों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि खरगोन उपद्रव के 106 आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने दंगाइयों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बता दें हाल ही में भोपाल के ऐशबाग में बांग्लादेशी आतंकवादी गिरफ्तार हुए थे। उनके पास से धार्मिक साहित्य समेत लैपटॉप बरामद किए थे। इसके लिए एटीएस ने करोंद से भी आतंकियों के मददगार को गिरफ्तार किया था। ऐशबाग में आतंकी अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे।