सीएम हेल्पलाईन मे दर्ज शिकायतो का रूचि लेकर निराकरण करें विभागीय अधिकारी:कलेक्टर



राजस्व अधिकारी अपने उपखण्डो में लगातार मानीटरिंग कर शिकायतो को शत प्रतिशत कराये निराकृत राजीव रंजन मीना

------------------------------------------

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के समस्त सभी अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये गये है  कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में विभागीय अधिकारी रूचि लेकर निराकरण करना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी  शिकायतो का शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर संतुष्टि पूर्वक निराकरण हर  कराये ताकि जिले की रैकिंग में सुधार हो सके।उन्होने निर्देश दिया कि जिन भी विभागों के सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण लंबित हैं, उन्हें शीघ्र ही निराकृत करने का प्रयास करे।। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण नाट अटेंडेट नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर द्वारा विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि 100 दिवसीय एवं 50 दिवसीय शिकायतों को दो दिवस के अन्दर समय सीमा में पोर्टल पर फीड करें।  कलेकटर के द्वारा राजस्व अधिकारियो सहित विभागीय अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये गये कि राजस्व अधिकारी अपने उपखण्डो में लंबित शिकायतो की सतत् मॉनिटरिंग करे ताकि शिकायतो को समय पर निराकृत किया जा सके।