विहिप व बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभा यात्रा
सिंगरौली। रामोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा भव्य श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा एनसीएल ग्राऊंड बिलौजी से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा जिला पंचायत होते हुये माजन मोड़ तक पहुंची इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा भगवा साफा तथा ध्वज लेकर जमकर जय श्री राम का उद्घोष किया गया। शोभा यात्रा माजन मोड़ से होकर मस्जिद चौराहा तक पहुंची इसके पश्चात वहां से शोभा यात्रा घर घर भगवा छायेगा, रामराज्य फिर आयेगा के नारों के साथ पुन: एनसीएल बाउंड्री पहुंची जहां रामखिचड़ी सहयभोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग मंत्री डा. राजबहादुर, राजीव दुबे विभाग मंत्री, शिवाजी जायसवाल, विभाग जिला सह मंत्री, पवन सिंह बजरंग दल जिला संयोजक सिंगरौली, राजकरण वैश्य सह संयोजक, कमलेश गुप्ता जिला सामाजिक समरसता प्रमुख, रामकृष्ण पाण्डेय जिला मठ मंदिर प्रमुख सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।