मनायी गयी हनुमान जयंती, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद







वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी पुराने गेट के सामने विन्ध्यनगर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में ख्यातिप्राप्त समाजसेवी श्री शशिधर गर्ग के सौजन्य से हनुमान जयंती का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में 24 घण्टे तक रमाचरितमानस का पाठ किया गया। तत्पश्चात शनिवार की सुबह से भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे के आयोजन में एनटीपीसी विन्ध्याचल के सैकड़ो श्रमिकों ने महाप्रसाद का अनुपान किया। साथ ही हर्रई आवासीय कालोनी तथा विन्ध्यनगर के सम्भ्रन्त श्रद्धालुओं ने भी आयोजन में शिरकत करके महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में सिंगरौली शहर के सम्भ्रान्त, प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिस्सेदारी की। 

उक्त अवसर पर श्री शशिधर गर्ग द्वारा पण्डाल की व्यवस्था की गयी थी। मंदिर परिसर में स्थित विशालकाय पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धालुओं को विधिवत महाप्रसाद परोसा गया। जिसमें शुद्ध रूप से प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग किया गया था। हरे पत्तों के पत्तल, कागज की गिलासे, कागज की कटोरियांं प्रयुक्त हुयीं। कहीं भी पॉलिथीन तथा प्लास्टिक का कत्तई प्रयोग नहीं किया गया। यह आयोजक के पर्यावरण जागरूकता को प्रदर्शित करता है। 

श्री गर्ग ने काल चिन्तन को बताया कि गत 2001 से इसी स्थान पर उनके द्वारा हनुमान जयंती एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता रहा है। कोविड के दो वर्ष छोड़कर लगातार सफलता पूर्वक उक्त आयोजन होता रहा है। कोविड से निजात पाने के बाद इस वर्ष पुन: सफलतापूर्वक हनुमान जयंती पर महाप्रसाद एवं भण्डारे का आयेाजन किया गया। महाप्रसाद ग्रहण करके लोग तृप्त हुये तथा आयोजन का साधुवाद दिया।