उचित मूल्य की दुकानो एवं आगनवाड़ी केन्द्रो का लगातार करे निरीक्षणः-कलेक्टर



टीएल पत्रो का निर्धारित समय पर निराकरण नही करने वाले अधिकारियो पर होगी कार्यवाहीः-राजीव रंजन मीना

  सिंगरौली/कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित हुई।बैठक में कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई सहित टीएल पत्रो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित विभागीय अधिकारी निर्धारित समय पर सीएम हेल्प लाईन सहित टीएल पत्रो का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने 50 दिवस एवं तीन सौ दिवस के साथ ही पॉच सौ दिवस की लंबित शिकायतो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि संबंधित विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतो का तत्परता के साथ निराकरण का अवगत कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि  50 दिवस की लंबित शिकायतो का संबंधित विभागीय अधिकारी प्रति दिवस संबंधित शिकायकर्ता से सम्पर्क कर  शिकायतो का निराकरण किया जना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा मेरे द्वारा प्रति दिन के निराकृत शिकायतो व्हीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी।

  कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को इस के निर्देश दिये कि नामातरण, सीमांकन, वटनवारे के लंबित प्रकरणो का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने निर्देश दिया राजस्व अधिकारी सीएम हेल्प लाईन लंबित प्रकरणो का स्यवं रूचि लेकर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित कराये।उन्होने निर्देश दिया कि समस्त पटवारी सोमवार एवं गुरूवार को अपने हल्के मे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपनी उपस्थित सार्थक एप के माध्यम से दर्ज करना सुनिश्चित करेगे।उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारो तथा जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने प्रति दिन के भ्रमण के दौरान उचित मूल्य की दुकानो एवं आगनवाड़ी केन्द्रो का अनिवार्य रूप से  औचक निरीक्षण करे तथा यह देखे की उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण उचित ढंग से किया जा रहा है कि नही कही राशन की कालाबाजारी तो नही की जा रही है।साथ ही यह भी देखे कि  आगनवाड़ी केन्द्र समय पर संचालित हो रही है कि नही बच्चो को मीनू के अनुसर  आगनवाड़ी केन्द्रो में नस्ता मिल रहा है कि नही है। उन्होने निर्देश दिया कि संभी विंदुओ का पंचानमा तैयार कर प्रतिवेदन दिया जाना भी सुनिश्चित करे। 

कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र की शासकीय भूमियो पर किये गये अतिक्रमणो को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियो की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि अवैध रूप से होने वाले रेत के परिवहन एवं उत्खनन, मदिरा की अवैध विक्री करने वालो सहित राशन की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करे। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियो को इस आशय से अवगत कराया कि विभाग की रैकिंग के अनुरूप ही कार्यालय प्रमुखो की वार्षिक सीआर लिखी जायेगी।शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मुख्यमंत्री डैस बोर्ड से भी विभागो की मानीटरिंग तथा समीक्षा की जा रही है।उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी विभागीय मापदण्डो के अनुसार दिये गये मानको में सुधार कराये इसमे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो को विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओ में कई अच्छे कार्य कर रहे है अच्छे कार्य का प्रचार प्रसार होना आवश्यक है विभागीय उपलंब्धियो का प्रचार प्रसार कराये जनसम्पर्क कार्यालय को महत्वपूर्ण गतिविधियो की जानकारी दिया जाना सुनिश्चित करे।

  कलेक्टर ने कहा कि फेसबुक ट्वीटर सोसल मीडिया माध्यम में विभागीय उपलंब्धियो का प्रचार प्रसार कराया कराये। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि एवं प्रधानमंत्री किसान संम्मान निधि के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि उपखण्ड अधिकारी अपने उपखण्डो में पात्र किसानो का निर्धारित समय सीमा के अंदर भौतिक सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने गेहु उपार्जन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि गेहु उपार्जन के लिए निर्धारित केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।उन्होंने कहा कि सभी खरीदी केंद्रों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक मापदंडों के अनुरूप ही खरीदी कार्य किया जाए। खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि इस वर्ष किसान स्वंय स्लाट बुक कर  उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकते है इसकी जानकारी के लिए व्यपाक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि उपार्जन केन्द्र पर आने वालो किसानो को किसी प्रकार समस्या न हो इसके लिए केंद्रों पर बारदाना, तौल कांटा सहित अन्य आवश्यक लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सभी उपार्जन केन्द्रो में छाया एवं पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

कलेक्टर ने  मुख्यमत्री भू आवासीय अधिकार योजना के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि पात्र हितग्राहियो को समय सीमा में लाभ प्रदान कराये। उन्होने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुये जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो सहित नगर निगम आयुक्त निर्देश दिये कि पात्र हितग्राहियो का लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड  बनाये जाने की कार्यवाही करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर नीलेष शर्मा, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, डॉ. प्रीति सिकरवार, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के जैन, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी झा, एलडीएम अमर सिंह, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेय, उपसंचालक जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर,उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, उपयुक्त नगर निगम आर.पी बैस, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अशोक मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।