भोपाल कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: पीसी शर्मा ने डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के लिए लोन लेने आवेदन एकत्रित किए

 



भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस ने जनहित के मुद्दों पर सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है। इसके तहत ही महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन कर डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के लिए लोन लेने जनता से आवेदन एकत्रित किए।

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कसाना समेत कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को 5 नंबर स्टॉप पर एकत्रित हुए। यहां पर पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर लोन लेने लोगों से आवेदन पत्र भरवाए गए। इसको लेकर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में ले जाकर मैनेजर को सौंपा।इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ते जा रही है। लोगों के पास खाने को पैसा नहीं है। दूध, पेट्रोल-डीजल, दवा, किराने का सामान सब महंगा होता जा रहा है। यह सरकार जनता को महंगाई से ही मार देना चाहती है। आज स्थिति यह हो गई है कि लोगों को अब किराने का सामान लेने के लिए भी लोन लेना पड़ेगा। शर्मा ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सरकार को जनता को राहत देने की मांग की।