भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न




वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय संगठन प्रभारी रणबीर सिंह रावत  के मुख्य आतिथ्य, जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव जी के विशिष्ट आतिथ्य एवं  जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री जी ने समस्त पदाधिकारियों से विगत दिनो सम्पन्न हुये संगठनात्मक कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा पार्टी दिशानिर्देश पर की गई समस्त गतिविधियों की गहन समीक्षा की। पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत समस्त सम्पन्न हो चुके कार्यक्रमों पर माननीय संभागीय प्रभारी एवं जिला प्रभारी जी ने संतुष्टि प्रकट करते हुये समस्त कार्यकर्ता एवं‌ पदाधिकारियों की प्रशंसा की तथा शेष बचे हुये कार्यक्रमों को गुणात्मक रूप से सम्पन्न करने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये। प्रदेश महामंत्री जी ने श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर चल रहे समर्पण निधि अभियान की प्रगति पर भी ध्यान आकर्षित किया तथा तय समयावधि मे अभियान को पूरा करने के निर्देश दिये। माननीय जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने संभागीय संगठन प्रभारी रणबीर रावत जी तथा जिला संगठन प्रभारी विनोद यादव जी के समक्ष समस्त कार्यकर्ताओं की ओर से विगत दिनो सम्पन्न हुये समस्त सांगठनिक कार्यक्रमों का विस्तृत व्यौरा प्रस्तुत किया तथा समस्त आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष जी ने समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा निर्धारित समस्त कार्यों की तन्मयता तथा लगन से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

    बैठक मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, प्यारे लाल चतुर्वेदी, चंद्रिका वैश्य, जिला महामंत्री राज कुमार दुबे, दिलीप शाह, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव,जिला मंत्री पूनम गुप्ता, अरविंद तिवारी, ध्रुव सिंह, मंडल अध्यक्ष भारतेंदु पांडेय, देवेश पांडेय, शारदा शर्मा तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।