सामाजिक न्याय पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के प्रोत्साहन मे सहभागी हुई सिंगरौली भाजपा




वैढ़न,सिंगरौली।     भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल के बाद 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अखिल भारतीय स्तर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार की जन हितैषी योजनाओं को प्रशासनिक अमले के साथ समन्वय बनाकर पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं मे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल जल योजना, किसान सम्मान योजना का लाभ जन सामान्य को पहुंचाने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर किया जा रहा है। इसी क्रम मे 12 अप्रैल को केंद्र सरकार की तरफ से 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगने वाले नि:शुल्क टीकाकरण मे भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सम्मिलित हुये तथा समस्त 12 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया। टीकाकरण के इस अभियान मे मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय कांत देव सिंह तथा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल वार्ड क्रमांक 4 पड़ताली मे आदर्श गंगा स्कूल मे उपस्थित रह कर बच्चों को कोविड का टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया एवं इस टीकाकरण अभियान के जिले के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर तथा बैढ़न मे उपस्थित रह कर टीकाकरण मे भाग लिया तथा बच्चों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। टीकाकरण के इस अभियान मे भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों मे विभिन्न टीकाकरण केंद्रों तथा शिक्षण संस्थाओं मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा बच्चों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। इस अभियान मे मुख्य रूप से सिंगरौली मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, विंध्यनगर मंडल अध्यक्ष भारतेंदु पांडेय, मंडल महामंत्री किरण सागर, आलोक यादव, संदीप चौबे, प्राचार्य बैकुंठ शाह एवं राम भुवन द्विवेदी, वार्ड संयोजक राज कुमार सिंह उपस्थित रहे।