नेशनल हाईवे पर टैंकर बना आग का गोला, देखते ही देखते धू-धूकर जला



ग्वालियर। आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते टैंकर आग की लपटों में समा गया। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। आग लगने के बाद चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। हालांकि दमकल के पहुंचने के पहले ही टैंकर बुरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।

जानकारी के अनुसार आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर प्लेयर स्थित टोल प्लाजा के पास केमिकल से भरा एक टैंकर मुंबई की तरफ जा रहा था।टोल प्लाजा के पास चलते टैंकर में आग लग गई। आग की लपटें तेज होते ही वाहन चालक को पता चला और वह  कूद गया। बीच सड़क पर टैंकर आग का गोला बन गया। टैंकर में आग लगने के चलते सड़क के दोनों तरफ करीब 3 कमी लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि इस टैंकर में टायर बनाने का केमिकल भरा हुआ था। शार्ट सर्किट की वजह से टैंकर में आग लगी थी।