साईनाथ स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एवं सत्य साईं इंटरनेशनल स्कूल हर्रैया में मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम



वैढ़न,सिंगरौली। साईनाथ स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एवं सत्य साईं इंटरनेशनल स्कूल हर्रैया में वार्षिकोत्सव एवं लैंप लाइटिंग कार्यक्रम बड़े हीं धूम धाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर जिला सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना जी उपस्थित रहे, एवं विशेष अतिथि के तौर पर डॉ विनोद कुमार वैश्य (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ वंदना वैश्य (स्त्री रोग विशेषज्ञा), डॉ प्रतिमा कुमारी (नाक, कान, गला विशेषज्ञा)श्री विनोद दुबे जी (समाज सेवी) लव सिंह जी, डॉ शिवम् सिंह (चेयरमैन साईनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट) एवं संचालक श्री शिवेश सिंह तथा श्री राजेश वैश (प्रबंधक सिंगरौली हॉस्पिटल) की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना जी के द्वारा माँ सरसवती एवं साईं बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. तत्पश्चात माननीय कलेक्टर सिंगरौली का स्वागत संस्था के चेयरमैन डॉ शिवम् सिंह जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। 

अपने उद्बोधन में कलेल्टर सिंगरौली ने साईनाथ ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की यह नर्सिंग कोलेज जिले की अग्रणी शिक्षा संसथान है, एवं कोविड काल के दौरान किस प्रकार से अपनी जन जोखिम में डालकर साईनाथ कोलेज की छात्राओं ने जिला अस्पताल में अपनी निरंतर सेवाएँ दीं एवं टीकाकरण एवं विभिन्न स्वास्थ कार्यक्रमों में हमेशा अपना पूरा योगदान दिया, जिसका पूरा श्रेय संस्था के छात्रों को मिलता है. जिसके लिए वो धन्यवाद के पात्र हैं। संस्था के चेयरमैन डॉ शिवम् सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारी संस्था शिक्षा के साथ साथ जिले के सामाजिक कार्यक्रमों में भी अपना सहयोग देती है, कोविड काल के दौरान छात्रों ने पूरा समय मरीजों की सेवा करने में दिया, साथ ही कलेक्टर साहब को धन्यवाद देते हुए कहा की छात्रों की कोविड काल में किये गए कार्य के प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर साहब ने जो अपना अमूल्य समय दिया उसके लिए उनका आभाए प्रकट किया। समस्त अतिथियों को संस्था के चेयरमैन डॉ शिवम् सिंह, संचालक शिवेश सिंह, प्राचार्या डॉ कामना कादिर युसूफ एवं स्कूल प्राचार्य श्री वि के महाराज के द्वारा साईं बाबा की छाया चित्र की स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया.दोनों विद्द्याल्यों के छात्र छात्राओं  ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जिसका संचालन फैकल्टीज श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव एवं सुश्री शालिनी लकरा ने किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी और पश्चात पधारे अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. साईनाथ कोलेज ऑफ़ नर्सिंग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुजराती, मराठी, राजस्थानी, छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, नव रात्री नृत्य एवं शिव तांडव स्त्रोत प्रमुख रहे, वही सत्य साईं इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्नों ने स्किट एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, का सन्देश दिया, एवं कोरोना पेंडेमिक के प्रभाव का वर्णन किया, नर्सरी और प्रेप के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने किया.कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्राचर्या डॉ कामना कादिर युसूफ एवं प्राचार्य श्री वि के महाराज ने सभी अतिथियों अभिभावकों तथा समस्त पधारे हुए स्वजनों का आभार व्यक्त किया.सहयोगी फैकल्टीज में श्रीमती सुलेखा गोस्वामी, पूनम तिवारी, दिव्या पटेल, सीमा वाघे, करिश्मा केरकेट्टा, जानकी पटेल, कु. एकता दुबे, रेनू शाह, दोमेश देवांगन, सुश्री अमिता तिवारी, श्रीमती माधुरी पाण्डेय, अनामिका सिंह, सुलोचना सिंह, ग्लोरी शर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, कु अंजू दुबे. श्री के के शर्मा, एम ए कादरी, मनीष शर्मा आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया.कार्यक्रम का समापन समस्त अभिभावकों एवं पधारे हुए अतिथियों छात्र, छात्राओं को रात्रि भोज देकर किया गया।