शिक्षा,रोजगार के साथ स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही प्रदेश सरकार: विधायक चितरंगी



चितरंगी में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, दो हजार मरीजों का हुआ पंजीयन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सरकार जनता का समग्र विकास करने में जुटी हुई है, पढाई, लिखाई, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए योजनायें संचालित है, सबसे उत्तम धन निरोगी काया है, सभी जन सुखी रहें, निरोगी रहे, इस उद्देश्य से उप स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी मे स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं दिलाई जा रही हैं.सरकार प्रदेश वासियों के पढाई, लिखाई, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. उक्त आशय के विचार चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह द्वारा चितरंगी आयोजित खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेल मे आए नागरिको को संबोधित करते हुए व्यक्त किया गया। स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बीमार व्यक्ति चिकित्सा से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा कि सभी निरोगी रहे, सभी स्वास्थ्य रहे, सबका कल्याण हो, की परिकल्पना को साकार करनें की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना बनाई जिसके तहत पांच लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज चिन्हित अस्पतालों में किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाएं। विदित हो कि चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ. रावेन्द्र सिंह,एसडीएम विकास सिंह, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन के उपस्थिति में चितरंगी में खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का का सुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

विधायक श्री सिह स्वास्थ्य मेले को संबांधित करते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का काल चल रहा है। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मेले में ईलाज करा कर लोग निरोगी बनें। उन्होने कहा कि नागरिकों को अपना ईलाज कराने बाहर जाना पड़ता है, जिससे उनका आधा पैसा आने जाने मे व्यय हो जाता है। मेले में हर रोग के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहकर आम जनता की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाएं उपलब्ध करा रहे है। उन्होंने कहा कि सभी जन अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य मेंले का लाभ उठाएं। स्वास्थ्य मेले में दो हजार व्यक्तियो का पंजीयन कर उनकी स्वास्थ्य जॉच एवं उपचार किया गया। इस अवसर पर सरपंच रमाशंकर पाठक, समाजसेवी धर्मेन्द्र धर द्विवेदी, , सुदर्शन बैस, दुर्गा सिंह, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. हरिशंकर बैस, डीपीएम सुधाशु मिश्रा,डॉ. आर.बी सिंह,डॉ. गंगा बैस, डॉ. ए.पी पटेल, डॉ. अतुल तोमर, बालेन्दु साह,सरिता साह,लवकुश पाण्डेय, राहुल सिंह, विपिन द्विवेदी, आशीष पाण्डेय, राकेश सिंह, राजकुमार पटेल, आयुष विभाग, रेडक्रास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।