मयार नदी पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
सिंगरौली।कोतवाली थाना क्षेत्र के मयार नदी पुल के पास एक 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध लाश मिली है। तियरा निवासी राजकमल शाह पुत्र भगवान दास शाह (25) ने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे अपने मां को कॉल किया था। उसने मां से बोला कि मुझे बचा लो ये लोग मार डालेंगे। इसके बाद युवक का फोन बंद हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसकी तलाश में जुट गए। रात्रि 1 बजे स्थानीय लोगों ने मयार नदी के पास युवक का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
राजकमल के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 2019 में बबीता शाह के साथ हुई थी। बबिता शाह किसी और लड़के से फोन पर बात करती थी, इसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। कुछ समय बाद बबीता मायके में जाकर रहने लगी। वह राजकमल को फोन पर धमकी देने लगी। इसके साथ ही बबीता के भाई और अन्य लोगों में जान से मारने की धमकी व गाली गलौज देने लगे। इसकी शिकायत मृतक युवक ने सासन चौकी पुलिस में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। शुक्रवार की रात 1 बजे युवक की हत्या कर शव को मयार नदी के पास फेंक दिया गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकती है।