हम पानी बना नहीं सकते परन्तु बचा सकते हैं: सिंगरौली विधायक



बरहपान में अमृत सरोवर बरंगानाला के निर्माण कार्य का विधायक सिंगरौली ने किया भूमिपूजन,जल अभिषेक अभियान के प्रदेशव्यापी श्ुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री के उद्बोधन का  जिले की सभी ग्राम पंचायतो में किया गया लाईव टेलीकास्ट

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ग्राम कहूला, जिला रायसेन में Óजल अभिषेक अभियानÓ के तहत 5 हजार से अधिक अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यों और पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के अंतर्गत 10 हजारी पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्यों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया गया। वही आज सिंगरौली जिले के जनदप पंचायत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बरहपान मे जल अभिषेक अभियान के तहत अमृत सरोवर निर्माण बरंगानाला का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य को मूर्त रूप दिया गया।

 इस अवसर पर विधायक श्री रामलल्लू बैस ने कहा कि कहा कि जल है तभी जीवन है इसलिए जल के संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि हम पानी बना नहीं सकते हैं, लेकिन उसे बचा अवश्य सकते है। पानी को बचाने के सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में गत वर्षों में सकारात्मक परिणाम देखने के मिले हैं। इस कार्य को और अधिक गति देने की आवश्यकता है।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए  प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों के निर्माण के अभियान का शुभारंभ किया गया है। हमें भी सामूहिक रूप  इस दिशा में अपनी ओर से सकारात्मक योगदान देना है। ताकि जल संरक्षण अभियान का शत शत प्रतिशत उद्देश्य पूर्ण हो सके।इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि जल अभिषेक अभियान तहत ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार कर जल संरक्षण के कार्यो को मूर्त रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुष्कर धरोहर अभियान अंतर्गत जिले के तालाबों एवं चेक डैम के जीर्णोद्वार का कार्य किया जायेगा।उन्होने कहा कि  जलजीवन मिशन के कार्यों को ध्यान में रखकर भी भू-जल रीचार्ज की योजना बनाई जा रही है। यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर जल संरक्षण का कार्य करना चाहता है तो उसे भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि आज जल अभिषेक अभियान के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतो में विषेष ग्राम सभा का आयोजन कर भूजल संवर्धन को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्हेने बताया कि ग्राम सभा के दौरान ग्राम पंचायत कार्यक्षेत्र में जन सहभागिता के अभिसरण से और ग्रामीणों द्वारा स्वंय के स्त्रोतों से लिए किये जाने वाले वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन कार्यों के विवरण का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।  उन्होने कहा कि इस दौरान ग्राम पंचायत के कार्यक्षेत्र में विगत वर्षों में किए गए कार्यों व परिणाम मूलक वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन कार्यों के उदाहरण प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जी के संबोधन को लाईव टेलीकास्ट को देखा एवं सुना गया। तथा जल अभिषेक अभियान के तहत ग्राम पंचायतो में जल यात्रा भी निकाली गई।इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग मोदी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क पतिराज सिंह, सहायक यंत्री आर.एस सिंह, सरंपच ग्राम पंचायत बरहपान श्रीमती लौकनिया बैगा, चित्रकूट बैस सहित  सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।