कोरोना से निपटने चीन में सख्त लॉकडाउइन, शंघाई में फंसे लोग, घरों की खिड़की से चीख रहे

 


बीजिंग. चीन में कोरोना से हालात बहुत खराब हैं. चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में फैल रहे कोरोना को देखते हुए वहां पूरे शहर में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि वहां के लोग इस सख्त लॉकडाउन से परेशान हो गए हैं. इसी बीच सख्त कोविड लॉकडाउन से नाराज लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शंघाई के लोगों को अपने अपार्टमेंट में चिल्लाते हुए सुना जा सकता हैं. इसके साथ ही लोग चेतावनी दे रहे हैं कि इतने सख्त लॉकडाउन का गंभीर परिणाम हो सकता है.

शंघाई के इस वीडियो को अमरीका के रहने वाले जाने-माने स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ एरिक फीगल-डिंग ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, अपार्टमेंट से चीन के लोग स्थानीय बोली शंघानी में चिल्ला रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, लॉकडाउन के सातवें दिन शंघाई के निवासी अपने ऊंचे अपार्टमेंट्स से चिल्ला रहे हैं. चिल्लाने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बहुत दिक्कतें होने वाली हैं. वो कहता है कि लोगों को ज्यादा दिन तक रोककर नहीं रखा जा सकता. वो कहता है कि त्रासदी होगी.

बता दें कि चीन के सबसे बड़े शहर में 5 अप्रेल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यहां देश में कोरोना से बचाव के लिए जीरो कोविड पॉलिसी अपनाई जा रही है. शहर के 2 करोड़ 60 लाख लोग इस समय लॉकडाउन में हैं. वीडियो में चिल्ला रहे लोग शंघाईनीज एक स्थानीय भाषा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा समय तक नहीं रुक पाएंगे जिसके बाद दुर्घटना हो सकती है. लोग कह रहे हैं कि याओ मिंग ले और याओ सी दोनों का मतलब जिंदगी और मौत  होता है, लेकिन इसका असल मतलब मौत मांगना होता है. यह बोलने वाले ने कहा कि अगर ये जारी रहा तो वो पंखे से लटक जाएगा. डॉ फेईगी-डिंग ने एक ट्विटर थ्रेड में कहा.