बायोमेट्रिक हाजिरी, वेतन विसंगति व सीएमपीएफ भुगतान पर एनसीएल में मचा घमासान



राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ ने विरोध कर सौंपा मांग पत्र

काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। बायोमेट्रिक हाजिरी, वेतन विसंगति व पीएफ भुगतान को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ ने महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एनसीएल खड़िया क्षेत्र महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें ठेका मजदूरों की शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक हाजिरी (क्चढ्ढह्ररूश्वञ्जक्रढ्ढष्ट ्रञ्जञ्जश्वहृष्ठ्रहृष्टश्व) लगाने, कोईनेट (ष्टह्र्रढ्ढहृश्वञ्ज) से वेतन बनाने व सीएमपीएफ (ष्टरूक्कस्न) सेटलमेंट में सुधार आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ शाखा एनसीएल खड़िया के अध्यक्ष सीएस सिंह व सचिव लक्ष्मण रजक ने बताया कि एनसीएल कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है जबकि इसे ठेका मजदूरों पर लागू नहीं किया गया है। साथ ही सैप (एसएपी) के माध्यम से वेतन बनाने से विसंगति हो रही है और सीएमपीएफ सेटलमेंट में भी काफी विसंगतियों के साथ विलंब से भुगतान हो रहा है। यदि समय रहते इन मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ के बैनर तले कोयला मजदूर साथी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। दरअसल पूरा बवाल एनसीएल कर्मचारियों के लिए जारी बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश के बाद मचा है। राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ की मांग है कि पालक ठेका मजदूरों की बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की जाए और वेतन बनाने के लिए पुरानी व्यवस्था कोईनेट का इस्तेमाल किया जाए। सीएमपीएफ सेटलमेंट विसंगतियों में सुधार करते हुए तत्काल भुगतान की व्यवस्था बनाया जाए।