स्वच्छता अभियान में लगे मजदूरों को संविदाकार ने नहीं दी मजदूरी, निगम कार्यालय में मजदूरों ने डाला डेरा



वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छता अभियान में लगे मजदूरों को संविदाकार ने मजदूरी नहीं दी जिससे परेशान होकर लगभग १५ मजदूरों ने निगम कार्यालय में डेरा जमा लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार  संविदाकार शैलेश शाह के द्वारा लगभग 15 मजदूरों का कार्य कराया गया है जिसका भुगतान नहीं किया गया है। मजदूर माडा, खमरिया, खुटार गहिलगढ़ इत्यादि जगहों के बताये जाते हैं। मजदूर अपने कार्य के भुगतान की मांग को लेकर चक्कर काट रहे हैं। मजदूरों ने मांग की है कि हमें चाहते हैं हमारी मजबूरी मिल जाए चक्कर ना करना पड़े।