किसानों की जमीन पर अवैध तरीके से भण्डारित किया जा रहा अवैध कोयला



भाकपा ने कलेक्टर से की थी शिकायत, हफ्तो बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान


वैढ़न,सिंगरौली। जिले के बरगवां स्थित कोलयार्ड में कोल ट्रांसपोर्ट करने वाले गोदावरी ट्रांसपोर्ट, महावीर कोल ट्रांसपोर्ट एवं संगीता सेल्स के द्वारा किसानों की निजी जमीन पर अवैध रूप से कोयले का भण्डारण किया जा रहा है। अवैध तरीके से किये जा रहे कोयले के भण्डारण की वजह से आस-पास के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है तथा कोयले की उड़ती धूल से रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। 

किसानों की उक्त समस्या को लेकर भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य का. संजय नामदेव द्वारा २५ मार्च २२ को जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था तथा मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को भी अवगत कराया गया था परन्तु हफ्तो बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोयले के अवैध भण्डारण का दंश बरगवां के रहवासी झेल रहे हैं। यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बरगवां इलाके की खेती पूरी तरह से बंद हो जायेगी।