चोरी के अरोपी को पेड़ से बांधने का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस



सिंगरौली। सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के परसौना इलाके में एक युवक की पेड़ से बांधकर गाली गलौच का मामला सामने आया है। रहवासियों ने युवक पर मशीनरी दुकान से पार्ट चोरी का आरोप लगाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक को पेड़ में बांधा गया है और उससे गाली गलौच की जा रही है। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके साथ पेड़ में बांधकर मारपीट की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद प‍ुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

युवक पर कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाया था। वीडियो में शख्स पेड़ से बंधे युवक से बार-बार चोरी के बारे में पूछ रहा है। पीड़ित कह रहा है कि उसने चोरी नहीं की। वो लगातार उनसे छोड़ने की विनती भी करता रहा, लेकिन लोगों ने उसे बांधे रखा। घटना 15 अप्रैल शुक्रवार की बताई जा रही है।पीड़ित की पहचान सुनील कुशवाहा (20) कचनी गांव के रूप में हुई है। सुनील कुशवाहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 अप्रैल शुक्रवार की रात शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे था। परसौना में पेशाब करने के लिए दुकान की किनारे चले गए। जिसके बाद वहां चार-पांच लोग शोर मचाते हुए आए और उन्हें पकड़ लिया। चोरी का आरोप लगाते हुए पेड़ से बांधकर बेरहमी से मारपीट करने लगे।कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि घटना 15 अप्रैल शुक्रवार की रात की है। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।