वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्यनगर में सीआईएसफ अग्निशमन शाखा ने 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन अग्निशमन केन्द्र पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक सुभाष चन्द्र नायक, एनटीपीसी विंध्यनगर रहे। सहायक कमाण्डेंट/अग्नि सदाराम यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का हादिर्क अभिनन्दन एवं स्वागत किया। कायक्रम के दौरान बाम्बे डाकयाडर में भीषण अग्नि दुघर्टना के दौरान एवं प्रत्येक वर्ष र्के दौरान अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद हुए अग्निशमन कमिर्यों को श्रद्धांजलि दी गई। उप कमाण्डेंट श्री वी विधुन ने अपने सम्बोधन में बताया कि केऔसुब इकाई वीएसटीपीएस विंध्यनगर की अग्निामन शाखा, अग्निामन सेवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 14. अप्रैल को हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोगो में अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए अग्निामन सप्ताह के दौरान, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल एवं सरकारी स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों के लिए, सीएचपी, प्राासनिंक भवन के अधिकारियों, कमर्चारियो एवं कामगारों, सीआईएसएफ सेक्यूरिटी विंग के बल सदस्यों, सुहासीनी संघ एवं सीआईएसएफ के संरक्षिका सदस्याओ के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ फर्स्ट एड फायर फाईटिंग प्रशिक्षण का आयोजन भी रखा गया है। जिसके दौरान उनको संयंत्र सुरक्षा एवं गृह सुरक्षा के बारे में तथा उनमें आग लगने के कारण व उनको अपने स्तर पर बुझाने के बारे में जानकारी दी जायेगी। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक श्री सुभाष चन्द्र नायक, वीएसटीपीपी विंध्यनगर ने अपने सम्बोधन में केऔसुब अग्निशमन शाखा के कार्यों र्की भूरि -भूरि प्रशंसा की तथा अग्निशमन शाखा के प्रति विश्वास जताया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्निशमन सप्ताह का उद्देश्य संयंत्र के कमर्चारियों, आम नागरिको, स्कूली बच्चों व अन्य को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है उन्होंने पूर्व में विभिन्न प्रकार की अग्नि दुघर्टनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि अग्निशमन कमर्चारियों को सच्ची श्रंद्धांजलि तभी होगी जब हम अग्नि सुरक्षा सम्बन्धित सावधानियों एवं दिशा निर्देशों को अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करें एवं ऐसे उपाय करें कि या तो ऐसी अग्नि दुघर्टनाएं न हो या इनकी संख्या में कमी आये। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हे गर्व है कि अग्निामन शाखा अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ संयंत्र को अग्नि सुरक्षा दे रहा है। उन्होने अग्निशमन शाखा के सीआईएसफ एनटीपीसी विंध्यनगर को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने का आश्वासन दिया। सम्पूर्ण कायर्क्रम का संचालन निरीक्षक/अग्नि संजय कुमार ध्यानी ने किया तथा कायर्क्रम के अन्त में सहायक कमाण्डेंट /अग्नि सदाराम यादव ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।