सर्प के डसने से पति की हुयी मौत, खबर सुुुुुुुन पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जियावन थाना क्षेत्र के कुंदवार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चरकी निवासी नाहर बैगा महाराष्ट्र प्रांत में मजदूरी करने गया हुआ था जहां सर्प के डसने से ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। इसकी खबर मृतक के परिजनों को जब लगी तो पूरे परिवार में मातम पसर गया। इसी बीच पत्नी ने भी घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

कुंदवार चौकी प्रभारी भीपेन्द्र पाठक के अनुसार ग्राम चरकी निवासी नाहर बैगा के पुत्र तेजबली बैगा की शादी करीब 4 वर्ष पहले ग्राम डोंगा चपरी टोला के वंश बहादुर बैगा पिता रामनारायण बैगा की लड़की सूर्यकली के साथ हुई थी। तेजबली बैगा गांव से बाहर काम करता था। वर्तमान में वह महाराष्ट्र में किसी मैदा बनाने वाली कंपनी में मजदूरी का काम करता था जिसकी 16 अपै्रल को सर्प ने काट लिया था।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी। इधर परिवार को 18 अपै्रल को मौत की खबर मिली तो पत्नी सूर्य कली बैगा ने भी अज्ञात कारणों से घर के अंदर जाकर दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गयी। जिससे उसकी भी मौत हो गयी। उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना पर कुंदवार चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए घटना की विवेचना में जुटी हुई है। उधर एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद से ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है।