सोन नदी से अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन करते एक टिपर को गढ़वा पुलिस ने किया जप्त




वैढ़न,सिंगरौली। रेत के अवैध उत्खनन व खनिज माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गढ़वा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय तथा टीम द्वारा ग्राम खटाई सोन नदी कर्बला घाट से रेत का उत्खनन  व परिवहन करते एक बिना नम्बर के टिपर को जप्त किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस को १२ अप्रैल के ४.५० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम खटाई सोन नदी कर्बला घाट से अवैध रूप से बालु उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं।               सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु मय स्टाफ के ग्राम खटाई सोन नदी कर्बला घाट पहुंचकर गढ़वा पुलिस द्वारा देखा गया तो सोन नदी से एक गाड़ी आते हुये दिखायी दी जिसे रोकने का प्रयास किया उसी समय वाहन का चालक पुलिस वाहन की लाईट देख कर अपना वाहन को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली गयी जिसमें वाहन टिपर के सामने का हिस्सा कत्थई कलर तथा बाड़ी पीले कलर की थी जिसमें सोन नदी का अवैध बालू लोड था। वाहन में आगे पीछे नेम प्लेट में कोई नम्बर नहीं था चेचिस नम्बर एन ०३०वाईवाई६१३१८६ और इंजन नम्बर एमएटी ४५५३०१बी८ई२२८५० है। वाहन की तलाशी ली गयी जो रेत उत्खनन एवं परिवहन करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। वाहन चालक के द्वारा बिन नम्बर टिपर गाड़ी से अवैध रूप प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू उत्खनन कर ज्यादा धन लाभ कमाने, विक्रय करने हेतु परिहवन करना पाये जाने पर आरोपी टिपर चालक के विरूद्ध अपराध धारा ३७९, ४१४ ताहि २७, २९, ३९ डी, ५१ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम २, ४१,५२ भारतीय वन अधिनियम ४, २१ खान एवं खनिज विकास का विनियमन अधिनियम १५ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का अपराध पाये जाने पर साक्षियों के जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया व अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। 

कार्यवाही में निरी. अनिल उपाध्याय, उनि आर.डी.बंसल, उनि बी.एल. बंसल, प्र.आर. रामनिवास यादव, आर नरेन्द्र चौहान, आर. सर्वदानन्द राय, आर. रमेश यादव, आर. अरविन्द यादव, आर. नन्दलाल यादव, आर. सुनील मुजाल्दे, सर्वेश यादव चालक, आर. आशीष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।