राख परिवहन वाहन की चपेट में आया अधेड़, मौके पर मौत




वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के बलियरी के इंडस्ट्रियल एरिया में एक राखड़ परिवहन करने वाली हाईवा ने एक बाइक चालक को कुचल दिया जिससे बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सोमवार की दरम्यानी रात बलियरी के एनटीपीसी राखड़ डैम से राख परिवहन करने वाली हाईवा ने तिलक समारोह में जा रहे एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम लंका प्रसाद वैश्य पिता बिहारी लाल वैश्य, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम-सिद्धिखुर्द, थाना बैढन का बताया जा रहा है तथा दूसरा व्यक्ति शिव मिलन वैश्य जो कि गंभीर रूप से घायल है उसे जिला अस्पताल में पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल भेजा। वही दुर्घटना कारित करने वाले हाईवा को जप्त कर कोतवाली प्रांगण में खड़ा कराया है।दुर्घटना कारित करने वाला हाइवा क्रमांक यूपी 64 एटी 3868 अशोक शाह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी-सिंगरौली का बताया जा रहा है।