ट्रेन के सामने कूदकर नवब्याहता ने की आत्महत्या
वैढ़न,सिंगरौली। रविवार सुबह बाघाडीह निवासी 22 वर्षीय नवव्याहता ने घरेलू कलह से तंग आकर बरगवां सरई रेलवे ट्रैक पर शक्तिपुंज ट्रेन के सामने कूदकर अपनी एक ईहलीला समाप्त कर ली । घटना कि सूचना पहुंची बरगवां पुलिस ने दो टुकड़ों में बंटे मृतका रीता वैश्य के रक्तरंजित शव का पंचनामा तैयार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंत्यपरीक्षण कराने उपरांत मर्ग कायमी करते हुए घटना के पड़ताल में जुटी है