आईएफडब्ल्यूजे जिला इकाई सिंगरौली की आवश्यक बैठक संपन्न, महत्वपूर्ण मु़द्दों पर हुयी चर्चा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आज ०३ अप्रैल को दोपहर बारह बजे इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई सिंगरौली की एक आवश्यक बैठक कालेज मोड़ वैढ़न स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुयी। 

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी, महासचिव नीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण गुप्ता, जिला सचिव ओम प्रकाश तिवारी, लवकुश तिवारी सहित कई सदस्य मौजूद रहे। उपस्थित पदाधिकारियों तथा सदस्यो को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी ने कहा कि जिले के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। युवाओं को नशे की दलदल में जाने से रोकने के लिए संगठन अपने स्तर पर प्रयास करेगा। उन्होने कहा कि पहले दुकानों तथा गुमतियों में यह नोटिस लगी रहती थी कि १८ वर्ष से कम उम्र के युवाओं को गुटखा सिगरेट नहीं दिया जायेगा परन्तु लगभग दो वर्षों से यह पूरी तरह से बंद हो गया है और युवा नशे की गिरफ्त में समा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुये संगठन आवाज उठायेगा। 

बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला महासचिव नीरज पाण्डेय ने कहा कि सिंगरौली जिला जो ऊर्जा की राजधानी कहा जाता है अब प्रदूषण में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। जिले में संचालित उद्योगों द्वारा नियमों का पालन नही किया जा रहा है। प्रतिबंधित मार्ग से बेखौफ कोयले का परिवहन किया जा रहा है इन प्रमुख मुद्दों को लेकर हमारा संगठन जिला कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपेगा। जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुये जगह जगह प्याऊ की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है इस संबंध में संगठन भरपूर प्रयास करेगा कि कुछ जगह पर प्याऊ की व्यवस्था संगठन द्वारा कराया जाये। उन्होने यह भी कहा कि जिले में जिस तरह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं उसे देखते हुये बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। आने वाले दिनों में संगठन इस संबंध में प्रयास करेगा।