मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शिवराज सरकार की पुलिस ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का किया चीर हरण: सीपी शुक्ला
सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने जारी विज्ञप्ति में शिवराज सरकार की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भाजपा के शिवराज सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को पूरी तरह से खत्म करने की योजना है जिस तरह से सीधी जिले में एक विधायक के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकार जगत से जुड़े लोगों को थाने में बंद कर लॉकअप में रखकर अर्धनग्न किया गया उनके साथ बर्बरता की गई वह बिल्कुल ही बर्दाश्त से बाहर है जिसको लेकर के कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व श्री राहुल गांधी जी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी समेत सभी ने मामले को उठाया अभी तक जो कार्रवाई हुई है वह सिर्फ कोरम पूर्ति है मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र सभी को जीने का अधिकार देता है पुलिस को प्रताड़ित करने दंड देने का कोई अधिकार नहीं है और पुलिस ने जो बर्बरता की है वह किसके दबाव में राजनीतिक संरक्षण में किया गया है जो एक जांच का विषय है जिस की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए पुलिस द्वारा पत्रकारों को अर्धनग्न करना और उनकी तस्वीर को वायरल करना कानूनन अपराध है जब तक अपराध सिद्ध नहीं हो जाता किसी भी आरोपी का पहचान उजागर नहीं किया जा सकता हैं लाकअप के अंदर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीर हरण किया गया। नए भारत की सरकार सच से डरती है।