7 अप्रैल को जिले की सभी राशन दुकानो पर मनाया जायेगा अन्न उत्सव: कलेक्टर



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के छठवे चरण अंतर्गत पात्र हितग्राहियो को नि:शुल्क खाद्यान वितरण अप्रैल माह से सितम्बर 2022 तक 5 किलो ग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह नि:शुल्क खाद्यान वितरण किया जायेगा। अन्न उत्सव के तैयारियो को लेकर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिला खाद्यान अधिकारी सहित नोडल अधिकारियो को इस आषय के निर्देश दिये है कि उचित मूल्य की सभी दुकानो पर आजादी के अमृत महोत्सव संबंधी पोस्टर एवं बैनर लगाया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी दुकान में आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम जन प्रतिनधियो सहित आपदा प्रबंधन समिति के  सदस्यो आमंत्रित करे।

  कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानो के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियो को अनिवार्य रूप से उन्न उत्सव दिवस पर  राशन दुकानो पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।साथ ही यह भी निर्देश दिये है कि राशन वितरण हेतु सभी दुकानो पर पीओएस मशीन की उपलंब्धता सुनिश्चित कराये। राष्ट्रीय खाद्य सुरंक्षा अधिनियम 2013 तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अप्रैल 2022 के आवंटन अनुसार खाद्यान का प्रदाया उचित मूल्य दुकानो पर कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि उचित मूल्य दुकानो पर हितग्राहियो के बैठने एवं पेयजल की उचित व्यवस्था की जाये। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि कम तौल करने वाले राशन  विक्रेताओ सहित राशन की काला बाजारी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि अन्न उत्सव के संबंध में हितग्राहियो को अवगत कराने के लिए ग्रामो डोडी पिटवाकर सूचित करे।  कलेक्टर के द्वारा अन्न उत्सव की मानीटरिंग हेतु जिला स्तर से सभी उपखण्ड अधिकारियो के साथ साथ संबंधित क्षेत्रो के तहसीलदारो, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को जिम्मेंदारी सौपी गई है। कलेक्टर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं अन्न उत्सव के आयोजन से संबंधित फोटो एवं वीडियो भी प्रेषित करने के निर्देश दिया गया है।