वैढ़न,सिंगरौली। लगातार जारी भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा सिंगरौली जिले के सभी विद्यालयों में स्कूल संचालन का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक करने का आदेश जारी किया गया हैं ।जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव के कारण यह निर्णय लिया गया है । किंतु परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही होंगी । कलेक्टर द्वारा जारी आदेश आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयो पर भी प्रभावशील होगा।