6 ग्राम हेरोईन व 55 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। अवैश नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुयी है। कोतवाली पुलिस द्वारा एनसीएल ग्राउण्ड बिलौंजी से ६ ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन के साथ आरोपी रामऔतार कुशवाहा को तथा कचनी से आरोपी सदाबृज कुशवाह को ५५ लीटर हाथ भ_ी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थ हेरोईन तथा भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री करने की सूचना पर तत्काल दो टीमें गठित कर रेड कराई गयी जहां ट्रामा सेंटर के पास एनसीएल ग्राउण्ड वैढ़न में आरोपी रामऔतार कुशवाहा पिता रामसजीवन कुशवाहा उम्र २७ वर्ष निवासी कचनी थाना वैढ़न के कब्जे से ६ ग्राम हेरोईन कीमत ६०००० रूपये एवं कचनी थाना वैढ़न से आरोपी सदाबृज कुशवाहा पिता ललन कुशवाहा उम्र ४० वर्ष निवासी कचनी थाना वैढ़न जिला सिंगरौली मप्र के कब्जे से ५५ लीटर हाथ भ_ी की बनी महुआ शराब बरामद होने पर जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि उदयचन्द्र करिहार, उनि मुकेश झारिया, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर महेश पटेल, जितेन्द्र सिंह सेंगर, कमल जागीरदार, दीपक शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।