सीआरपीएफ ने श्रीनगर एनकाउंटर का 6 दिनों बाद ले लिया बदला, पाकिस्तान के 2 आतंकियों को मार गिराया



श्रीनगर. सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल दो आतंकवादी शहर में रविवार को हुई मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के मुताबिक इस ऑपरेशन में पिछले दिनों सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने वाले आतंकी को मार गिराया गया है. यानी सिर्फ 6 दिनों के बाद सीआरपीएफ ने बदला ले लिया.मौके से ढेर सारे विस्फोटक बरामद किए गए है.  विजय कुमार के मुताबिक 4 अप्रैल को सीआरपीएफ पर हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान के थे और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से ताल्लुक रखते थे. दोनों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन में श्रीनगर की पुलिस और सीआरपीएफ के लोग शामिल थे. विजय कुमार ने इस ऑपरेशन के लिए  सुरक्षाबलों को बधाई दी है.एक अधिकारी के मुताबिक, बिशंबर नगर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकवादी मारा गया.