पंचायत पीसीओ ने विवाह सहायता राशि दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत, 5 हजार रुपए लेते लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली-सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत में पदस्थ पीसीओ रुक्मिणी कांत दुबे को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दुबे ने विवाह सहायता राशि दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के 5 हजार रुपए लेते रीवा लोकायुक्त ने उसे गिरफ्तार किया है।शिकायतकर्ता विनीत गौतम ने बताया कि वह बहन की शादी के बाद विवाह सहायता राशि पाने के लिए लगातार जनपद देवसर के चक्कर लगा रहा था, लेकिन पीसीओ न निरीक्षण कर रहे थे और न उसकी फाइल पास कर रहे थे। पीसीओ ने इसके एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांग की।इसकी शिकायत विनीत ने रीवा लोकायुक्त से कर दी। मंगलवार को लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर पीसीओ को 5 हजार नकद रिश्वत लेते गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त पुलिस जियाउल हक ने बताया कि जनपद देवसर में विवाह सहायता राशि दिलाने सहित कई योजनाओं के नाम पर कर्मचारियों ने लगातार भ्रष्टाचार किया है। जिसके कारण जनपद के कई कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त टीम कार्रवाई कर चुकी है।