जन प्रयास फाउंडेशन ने जरूरतमंद मरीजों के लिए 5 लोगों से कराया रक्तदान
वैढ़न,सिंगरौली। जन प्रयास फाउंडेशन एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो सदैव लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता है।इसी क्रम में अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति के लिए आज जन प्रयास फाउंडेशन ने 5 लोगों से रक्तदान कराया। जिनमें श्री पियूष गर्ग (एबी पॉजिटिव), श्री सुखदेव सिंह (एबी पॉजिटिव), मातृ शक्ति समिता श्रीवास्तव (ए पॉजिटिव) अरविंद विश्वकर्मा ( ए बी पॉजिटिव) एवं श्री विनय साहू (एबी पॉजिटिव) ने रेडक्रॉस ब्लड बैंक, एनटीपीसी हॉस्पिटल जाकर रक्तदान किया।उक्त व्यवस्था के लिए श्री अमरदीप भारूका, श्री राकेश कुमार गोयल, श्री एंथोनी सर, श्री अमित अग्रवाल, श्री चार्ली पैट्रिक ने अपना सराहनीय योगदान दिया।जन प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक श्री अमरदीप भारुका एव राकेश कुमार गोयल ने लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों की जान बचाने के लिए आगे आए ताकि किसी की भी जान रक्त की कमी से ना हो।