एमपी जल अभिषेक अभियान: सीएम शिवराज ने रायसेन में किया शुभारंभ, कहा- प्रदेश में बनाए जाएंगे 5 हजार अमृत सरोवर



भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को रायसेन जिले के गैरतगंज से जल संरक्षण के लिए प्रदेशव्यापी जल अभिषेक अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत प्रदेश में 5 हजार अमृत सरोवर (तालाब) बनाए जाएंगे। अमृत सरोवरों के निर्माण का लक्ष्य पूरा करने की समय सीमा अगले साल मार्च तक के लिए तय की गई हैं। अमृत सरोवरों के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आने का अंदाजा लगाया गया है। वहीं जल अभिषेक अभियान के तहत प्रदेश के करीब 10 हजार पुराने तालाबों को ठीक किया जाएगा, जिसमें 350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही छोटी-छोटी जल संरचना बनाने का काम भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम से पहले गैरतगंज के ग्राम कहूला में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान सहकारिता और जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर और कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जल अभिषेक अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गैरतगंज में कहा कि जंगल कटने से पर्यावरण असंतुलित हो गया और पानी का स्तर भी कम होता जा रहा है। ऐसे में पौधरोपण बढ़ाना और नई जल संरचनाएं बनाना जरूरी है। प्रदेश में हम 5 हजार अमृत सरोवर बनायेंगे। रामचरित मानस के रचियता स्वामी तुलसीदास का जिक्र करते हुए सीएम चौहान ने कहा कि अपनी संस्कृति ही जल संस्कृति है। तुलसीदास जी ने भी कहा था- समिटि-समिटि जल भरहिं तलावा। जिमि सद्गुन सज्जन पहिं आवा। रहीम दास जी भी कह गए हैं- रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून। तालाब हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है, जिस हिसाब से भूजल-स्तर गिर रहा है और पेड़ कट रहे हैं 2050 तक उधर तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और ज्यादा बढ़ जाएगा। तब या तो अकाल पड़ेगा या अतिवृष्टि होगी। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि हम आज ही से जागरूक होकर धरती मां को बचाने का कार्य करें और संकट आने ही न दें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम 700 करोड़ रुपये खर्च कर के पूरे प्रदेश में 5 हजार अमृत सरोवर बनाएंगे, व 350 करोड़ रुपये खर्च कर के 10 हजार पुराने तालाबों का संरक्षण करेंगे। इसके अलावा छोटी-छोटी जल संरचनाएं जैसे चेक डैम, स्टाप डैम, बोरी बंधान के माध्यम से भी वर्षा जल रोककर धरती की प्यास बुझायेंगे। हमारे जल स्रोतों जैसे कुआं ट्यूबवेल में पानी भरा रहे इसलिए हमने मध्य प्रदेश में जल अभिषेक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। आज मैं पूरे प्रदेश के सभी भाइयों बहनों से निवेदन करना चाहूंगा बिना जन समर्थन के यह अभियान पूरा नहीं हो सकता। आप सभी अपने अपने गांव में जल संरक्षण अभियान चलाएं।

सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर से शुरू होने की जानकारी देते हुए बताया कहा कि बेटियों की इज्जत मेरे लिए प्रदेश की इज्जत है। आगामी 2 मई को पूरे प्रदेश में लाडली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में लाडली लक्ष्मी बेटियां अब 43 लाख हैं। 21 अप्रैल से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: शुरू की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई-बहनों से आग्रह है कि आप तय कर लीजिए कि जब फसल आयेगी, तो अपने गांव की आंगनवाड़ी को 25 किलो अनाज देंगे, ताकि गांव का कोई बच्चा कुपोषित न रहे। सरकार और समाज मिलकर सुपोषण के लिए कार्य करें। अपने-अपने गांव की आंगनवाड़ी अच्छी चले, यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि गांव के बच्चों को सुपोषित बनाने में योगदान दें। हमारे गांव में कोई नशा ना करें। इस के शिकार लोगों को समझा कर नशे की बुराई से समाज को मुक्त कर सकते हैं।