52 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो शातिर अपराधियों को गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नशे के अवैध ब्यापार के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गढ़वा पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को ५२ शीशी कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार २३ अप्रैल को गढ़वा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बिना नम्बर मोटर सायकल हीरो एचएफ डान से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप कोरेक्स चोपन से मौहरिया होते हुये चितरंगी ले जाया जा रहा है। सूचना पर गढ़वा पुलिस ने रास्ते में चेकिंग प्रारंभ की तभी एक संदिग्ध बाइक वहां पर पहुंची जिसमें बाइक का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि एक अन्य प्रेम कुमार बैस पिता कैलाश प्रसाद ३९ वर्ष निवासी केकराव हाल ग्राम रेहड़ा थाना गढ़वा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने फरार चालक का नाम पवन कुमार बैस पिता नारायण प्रसाद बैस बताया। वाहन की तलाशी लेने पर बाइक की डिग्गी से ५२ शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुयी। जिसके वैध दस्तावेज नहीं मिले। आरोपी का कृत्य धारा ५/१३ औषधि नियंत्रण अधि. एवं ८/२१, ८/२२ एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा एक अन्य नफर आरोपी पवन बैस  पिता नारायण बैस को दबिस देकर गिरफ्तार किया गया। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ज्ञात हो कि आरोपी प्रेम कुमार बैस गढ़वा थाना का निगरानीशुदा बदमाश है तथा इसकी तलाश पुलिस को पहले से थी वहीं पवन कुमार बैस ठगी के मामले में आरोपी रह चुका है। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़वा निरी. अनिल उपाध्याय, उनि आर. डी. बंसल, सउनि रामनविास द्विवेदी, आर. अरविनद यादव, आर. लक्ष्मण राय, आर. विजय यादव, आर.सर्वेश यादव, आर. मुकेश पाण्डेय, आर. मनीष ठाकुर, आर. सर्वदानंद राय एवं आर. आशीष सिंह का सराहनीय योगदान रहा।