एनसीएल ने निगाही में 50 मेगा वॉट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को किया अनुबंध




नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी पहल, प्रतिवर्ष बनेगी 94 मिलियन यूनिट बिजली

सिंगरौली। बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) ने सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह व निदेशक मण्डल के मार्गदर्शन में चेन्नई स्थित हिल्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ निगाही क्षेत्र में 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए अनुबंध किया है ।

अनुबंध पर एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक(विद्युत एवं यान्त्रिकी) श्री संजीव चावला तथा हिल्ड एनर्जी के मैनेजर- सेल्स श्री पी राजेश ने हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर सीआईएल एनटीपीसी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड (सीएनयूपीएल) के सीईओ श्री बीके पांडा उपस्थित रहे । सीएनयूपीएल  देश की दो महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड व एनटीपीसी  का संयुक्त उपक्रम है  ।  

इस दौरान एनसीएल निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री हरीश दुहान, मुख्य प्रबन्धक(खनन) श्री पीयूष पाण्डेय तथा एनटीपीसी से प्रबन्धक श्री अमित कुमार पूर्ति वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे । साथ ही कार्यक्रम के दौरान एनसीएल से मुख्य प्रबन्धक(ई&एम) श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा, प्रबन्धक(ई&एम) श्री शिवेश नारायण पाण्डेय भी उपस्थित रहे ।यह सोलर प्लांट लगभग एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा और अगले पाँच वर्षों तक इसकी देखरेख भी हिल्ड एनर्जी द्वारा ही की जाएगी ।

इस सोलर प्लांट के लग जाने से एक वर्ष में नवीकरणीय तरीके से लगभग 94 मिलियन यूनिट बिजली तैयार होगी जिसका उपयोग कंपनी की आंतरिक ऊर्जा खपत में किया जाएगा ।  इतनी बड़ी मात्र में स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन से वातावरण में लगभग ।8 हज़ार टन कार्बन डाइ ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और साथ ही कंपनी को वित्तीय लाभ भी होगा । वर्तमान समय में एनर्जी मिक्स में नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत एनसीएल का यह कदम बेहद अहम है ।

यह  सौर परियोजना 129.35 हेक्टेयर भूमि पर, दो स्थानो पर लगाई जायेगी जिसमें उत्तरी प्लॉट ।4.69 हेक्टेयर तथा दक्षिणी प्लॉट 54.66 हेक्टेयर का रहेगा । परियोजना से उत्पन्न कुल 50 मेगा वॉट बिजली में से 40 मेगा वॉट बिजली निगाही सब स्टेशन के माध्यम से अमलोरी, निगाही, जयंत व दूधीचुआ क्षेत्र की खदानों को दी जाएगी । साथ ही 10 मेगा वॉट विद्युत की आपूर्ति एमपीपीटीसीएल सबस्टेशन के 33 केवी फीडर के माध्यम से निगाही, अमलोरी, एनएससी , सीडबल्यूएस व दूधीचुआ के आवासीय परिसर में की जाएगी ।गौरतलब है कि इस दिशा में एनसीएल गैर-आवासीय भवनों की छतों पर 3.6 मेगा वॉट क्षमता के सौर ऊर्जा सिस्टम पर काम कर रही है। साथ ही आने वाले समय में एनसीएल लगभग 2७3 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में भी कार्य कर रही है ।