प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण आज केंद्रीय विद्यालय जयंत के छात्र-छात्राओं ने लाइव देखा

 


छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक भी काफी उत्साहित देखे गए 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ देश विदेश के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक वर्चुअल बातचीत एवं चर्चा किया। 

प्रधानमंत्री इस जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी व आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव से छात्रों को मुक्त करने, परीक्षा को एक उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुशवाहा के अध्यक्षता में वर्चुअल लाइव सहभागिता निभाते हुए केंद्रीय विद्यालय के 482 छात्र-छात्राएं एवं 78 अभिभावक, शिक्षकों, कर्मचारियों ने विद्यालय में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव देखा। विदित हो कि विद्यालय परिसर में सभागार सहित 4 स्थानों में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्चुअल लाइव देखने की व्यवस्था किया गया था। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण काफी उत्साहित देखे गए।