39 मतदान केन्द्रो के फोटोयुक्त मतदाता सूची का पर्यवेक्षक द्वारा किया गया अवलोकन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनिरीक्षण 2022 के पर्यवेक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग से सिंगरौली जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार चौकसे के द्वारा 39 मतदातन केन्द्रो के मतदाता सूची का अवलोकन किया गया। प्रेक्षक श्री चौकसे द्वारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1, वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक4 वार्ड क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 8 में पहुचकर वहा बनाये गये मतदान केन्द्रो का अवलोकन किया गया। प्रेक्षक श्री चौकसे के मोबाईल नम्बर 9826163083 पर सम्पर्क कोई व्यक्ति भी फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में अपना सुझाव दे सकता है। भ्रमण के दौरान तहसीलदार रमेश कोल, नगर निगम के प्रभारी सहायक यंत्री एस.एन द्विवेदी उपस्थित रहे।