35 लीटर महुआ शराब के साथ ढाबा संचालक धराया



ढाबे की आड़ में परोसता था महुआ की शराब,आबकारी एक्ट के तहत मोरवा पुलिस ने की कार्यवाही

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित ढाबे में महुआ शराब का धंधा करने वाला ढाबा संचालक मोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। ढाबा संचालक अजीत कुशवाहा के पास से कुल ३५ लीटर महुआ शराब जप्त की गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को बार बार शिकायत मिल रही थी की मेन रोड स्थित ढाबों में शराब का विक्रय किया जाता है जिसे ट्रक व ट्रैलर ड्राइवर पीते है जो एक्सिडेंट का कारण बनता है जिस पर आज प्रात: एक टीम रवाना कर सभी ढाबों की तलाशी ली गई जिसमें से अजीत कुशवाहा निवासी सीधी हाल मेन रोड के पास से 35 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची  महुआ शराब जप्त कर 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत चलानी कार्यवाही की गयी है। मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने सभी ढाबा संचालकों को यह हिदायत दी है कि यदि किसी ढाबे में शराब मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सम्पूर्ण थाना एरिया में जहां भी अवैध शराब का विक्रय होगा कार्यवाही की जायेगी। 

 उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ,प्रधान आरक्षक संजय परिहार अर्जुन सिंह पतंग सिंह आरक्षक सुरेश परस्ते सैनिक कुंज राज सिंह चौहान शामिल थे।