मोरवा के 2767 विद्युत उपभोक्ताओं को मिला बिल माफी का लाभ, सिंगरौली विधायक ने वितरित किए प्रमाण पत्र
वैढ़न,सिंगरौली। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कई योजनऐ संचालित कर पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराया जा रहा है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कोरोना काल में एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओ के विद्युत देयक माफ कर राहत प्रदान की गई है। इससे मध्यम व गरीब परिवारों को राहत मिली है, जिसका लाभ आज हितग्राहियो को वितरित किया जा रहा है। उक्त बातें लायंस क्लब सिंगरौली में विधायक रामलल्लू वैश्य ने आस्थगित विधुत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। गौरतलब है कि कोरोना काल में एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओ के विद्युत देयक माफ किये जाने के लिए मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना 2022 लागू की है। जिसके तहत बुधवार को मोरवा अंतर्गत लायंस क्लब भवन में सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य के मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्षकान्त देव सिंह के विशिष्ट अतिथि में पात्र हितग्राहियो के विद्युत बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वही कार्यपालन अभियंता शहरी अजीत सिंह बघेल द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये शहरी क्षेत्र में लाभान्वित होने वाले उभोक्ताओ के संबंध में अवगत करते हुए बताया कि मोरवा क्षेत्र के 2767 विधुत उपभोक्ताओं के कुछ 123 लाख रुपये के बिजली बिल माफ हुए हैं। इस दौरान सहायक अभियाता उपेन्द्र यादव, कनिष्ठ अभियता संदीप विश्वकर्मा, प्रभाकर सिंह समेत विद्युत केंद्र मोरवा के कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।