रोजगार मेला 27 को माड़ा, 28 को दुधमनिया एवं 29 अप्रैल को बरगवा में



वैढ़न,सिंगरौली। जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जानकारी देते हुये बतया कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन में डीडीयूजीकेवाय अंतर्गत बेरोजगार युवाक युवातियो को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया जाना है। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में एसआईएस सुरंक्षा कम्पनी, कौशल विकास केन्द्र, बाकरू इंडिया लिमिटेड दिल्ली, यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण प्रशिक्षण केन्द्र सीधी आदि प्रशिक्षण संस्थान एवं कम्पनियो के द्वारा रोजागर मेले प्रतिभाग किया जायेगा।

 उन्होने बताया कि रोजगार मेले हेतु तिथि चयनित कर आयोजन प्रभारी की नियुक्ति की गई है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बैढ़न अंतर्गत माड़ा मे रोजगार मेले का आयोजन 27 अप्रैल को किया जायेगा तथा आयोजन का दायित्व  धीरज तिवारी प्रभारी विकास खण्ड अधिकारी प्रबंधक सौपा गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड चितरंगी के दुधमनिया मे मेले का आयोजन 28 अप्रैल को किया जा रहा है तथा मेले के प्रभारी अधिकारी का दायित्व सतीष शर्मा प्रभारी विकास खण्ड प्रबंधक को सौपा गया है। इसी तरह से विकास खण्ड देवसर अंतर्गत बरगवा मे रोजगार मेले का आयोजन 29 अप्रैल को किया जायेगा तथा मेले के  प्रभारी अधिकारी का दायित्व श्री कांत त्रिपाठी सहा. विकास खण्ड प्रबंध को सौपा गया है।