26 अप्रैल को सिंगरौली पहुंचेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
सिंगरौली जिला कांग्रेस प्रभारी आनंद अहिरवार ७ अपै्रल को करेंगे तैयारी बैठक
काल चिंतन कार्यालय
वैढन,सिंगरौली। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ व मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया २६ अप्रैल को सिंगरौली दौरे पर पहुंचेगे। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है।
कांग्रेस पार्टी के सिंगरौली शहर अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया है कि दिनांक 26 अप्रैल को कमलनाथ जी अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं अजय सिंह राहुल भैया पूर्व नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा का सिंगरौली जिले में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी बैठक जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के प्रभारी एवं पूर्व लोकसभा संसद सदस्य आनंद अहिरवार जी दिनांक 7 अप्रैल को कार्यालय जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली (शहर) बिलौंजी में लेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर/ग्रामीण के समस्त पदाधिकारी गण, प्रदेश कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व महापौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिक निगम सिंगरौली के समस्त पूर्व पार्षद गण एवं पूर्व सरपंच गण, तथा कांग्रेस पार्टी के समस्त अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष गण, पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों से अनुरोध किया है कि आप सभी 7 अप्रैल को कांग्रेस कार्यालय बिलौंजी में कार्यक्रम की तैयारी बैठक में आपके सुझाव/विचार लेकर पधारे ताकि कार्यक्रम को समुचित एवं सुनियोजित तरीके से कराया जा सके।