रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 19 अप्रैल को जाएगी ट्रेन, 974 यात्री वाराणसी के लिए रवाना होंगे



भोपाल । मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा योजना फिर से शुरू कर रही है। यात्रा को वर्ष 2018 के चुनावों में भाजपा की हार और कोविड-19 महामारी के बाद बंद कर दिया गया। मंगलवार को वाराणसी के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा की पहली ट्रेन रवना होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थ दर्शन योजना की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बैठक में कहा कि भोपाल और सागर संभाग के 7 जिलों के 974 तीर्थ यात्रियों के साथ ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए रवाना होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्रेन 20 अप्रैल की सुबह वाराणसी पहुंचेगी। जो 22 अप्रैल को वापस आएगी।वाराणसी यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे यात्री प्रसिद्ध गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे और संत रविदास और संत कबीरदास के जन्मस्थानों का भी दौरा करेंगे। तीर्थयात्रियों को एमपी लौटने पर भगवान विश्वनाथ का स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के ठहरने, भोजन और परिवहन की व्यवस्था करेगी। अधिकारियों के अनुसार 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, जो आयकर का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इस योजना के लिए पात्र हैं।राज्य सरकार ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की जिम्मेदारी सौंपी है। वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सुविधा के लिए 1 डॉक्टर भी ट्रेन में उपलब्ध रहेंगे।