18 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने सीएम को सम्बोधित ज्ञापन ननि आयुक्त को सौंपा


सिंगरौली।  अपनी १८ सूत्री मांगों के के निराकरण हेतु अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन सिंगरौली द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सम्बोधित ज्ञापन ननि कमिश्रर को सौंपा गया। 

ज्ञापन में सफाई कर्मियों ने मांग किया है कि २००५ से पुरानी पेंशन योजना को पुन: बहाल किया जाय तथा प्रदेश के समस्त निगमों सहित अन्य विभागों में सफाई का ठेका प्रथा समाप्त किया जाये और अस्थायी कर्मियों को तत्काल नियमित किया जाये। सफाई कर्मियों की यह भी मांग है कि सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती हो और नगर पालिका व नगर निगम में सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत हें उन्हें समान पद, समान वेतन का लाभ दिया जाकर आदर्श क्रमिक संरक्षना २०१४ को समाप्त किया जाये।  सफाई कर्मियों को महंगाई को देखते हुये नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन भुगतान किया जाये। सफाईकर्मियों को सेवाकाल के दौरान स्वेच्छा सेवानिवृत्ति देकर परिवार के किसी व्यक्ति को योग्यताअनुसार नियुक्ति दी जाये। आकस्मिक मृत्यु पर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये। सफाई कर्मियों की मांग है कि राष्ट्रीय त्यौहार पर उनसे कार्य कराया जाता है इस हेतु उन्हें विशेष भत्ता प्रदान किया जाये। साथ ही उन्होने मांग किया है कि मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम का गठन किया जाये। इसी तरह कुल १८ सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु सफाई कर्मियों ने ज्ञापन सौंपते हुये निराकण की मांग की है इस दौरान जिलाअध्यक्ष कमलेश भण्डारी सहित तमाम सफाईकर्मी मौजूद रहे।