राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ 18 अप्रैल को करेगी बी.पी.आर. आउटसोर्सिंग कंपनी में हड़ताल
सिंगरौली। एनसीएल कोल माइंस में ओवी का काम कर रही थी बी.पी.आर. कंपनी को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने विस्थापितों एवं ऑपरेटरो के साथ धांधली करने के संबंध में दिया नोटिस बी.पी.आर के प्रोजेक्ट मैनेजर व्ही.एस. नायर को विस्थापितो , ऑपरेटरों को नौकरी देने बदले गैर विस्थापित और नॉन प्रेक्टिक्स ड्राइवर को कम्पनी में नोकरी देने का काम कर रहे व्ही.एस.नायर के दलाल ।राष्ट्रिय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव आनन्द द्विवेदी ने कहा की बी.पी.आर. कम्पनी में एक शशी नाम का कर्मचारी हैं जो कम्पनी में नोकरी देने का काम कर रहा है जो की विस्तपितो और ऑपरेटरों के साथ अन्याय कर रहा है । जिले के एनसीएल कोल माइंस के जयंत परियोजना में ओबी का काम कर रही बी.पी.आर. कम्पनी के विस्थापितों के साथ गलत रवैया को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने बी.पी.आर. कंपनी में विस्थापितों एवं ऑपरेटरों के साथ बड़ी मात्रा में धांधली हो रही है जिसे लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने बी.पी.आर. को नोटिस दिया जिसमे साफ शब्दों में लिखा गया है कि अगर बी.पी.आर. कम्पनी विस्थापितों एवं ऑपरेटरों के साथ ऐसे ही अन्याय करती रही तो राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ इसे बर्दास्त नहीं करेगी और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव आनंद द्विवेदी ने बताया कि हमारे साथ बी.पी.आर. से प्रताड़ित विस्थापितों की संख्या बड़ी तादाद में हो और बड़ी तादाद में ड्राइवर ऑपरेटर जिनकी कार्यकुशलता (10-12) से लगातार काम कर रहे हैं उन्हें कंपनी में व्ही.एस.नायर के दलाल शशि इन ऑपरेटर ड्राइवरों को फेल करने का काम कर रहे हैं और जिनका कार्यकुशलता 1-2 वर्ष का है उन्हें कंपनी में नौकरी दे देते हैं।आनंद द्विवेदी ने बताया कि मुन्ना अंसारी जो ऑपरेटर है पहले उसे शशि जो कंपनी में नौकरी की दलाली करता है उसके द्वारा उसे नौकरी पाने योग्य नहीं है ऐसी बाते उसे बता कर बाहर कर दिया गया था और उसके द्वारा जब शशी से उनके फायदे के लिए कहा गया तो उसका दोबारा ट्रेनिंग हुआ और उसे पास कर दिया गया ऐसे ही एक उदाहरण ड्राइवर का है मोहम्मद इस्माइल और रईस ड्राइवर का टेस्ट 12 दिसंबर 2021 को दिए थे और कंपनी के द्वारा उन्हें बोला गया था कि आकर बी फार्म भर दो लेकिन शशि जी के मनसा पूरी नहीं हुई। जिस पर शशि ने कहा कि ट्रेनर तुम्हारा होल्ड कर दिया है अब आगे जब मेरे से आकर मिलोगे तो मैं आगे बात करूंगा।कुछ तो बिना ट्रायल यही कंपनी में ले लिए और जब उनका विरोध किया गया तो कंपनी लोगों ने कहां की यह तो हमारा पुराना ड्राइवर है।विस्थापितों एवं ड्राइवरों, ऑपरेटरों के साथ हुई धांधली और वसीम अकरम, मुन्ना अंसारी, मोहम्मद इस्माइल, इसराइल मोहम्मद, के साथ हुई धांधली की जांच हो और कंपनी में नौकरी दिलाने की दलाली खत्म की जाए।