कटनी- सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, 13 से 19 अप्रैल तक मेमू सहित दिल्ली-भोपाल की यात्री गाडिय़ां रद्द रहेंगी

 


जबलपुर. कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा बुधवार 13 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच तीन जोड़ी यात्री गाडिय़ों को रद्द तथा तीन जोड़ी यात्री गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

इस संबंध में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली ट्रेन नं. 22165 13 से 19 अप्रैल के मध्य दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी. इसी तरह सिंगरौली से निजामुद्दीन चलने वाली ट्रेन नं. 22167 17 अप्रैल को तथा वापसी में यही ट्रेन 18 अप्रैल को भी रद्द रहेगी. कटनी से बरगवां के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नं. 06623 तथा वापसी की मेमू ट्रेन 06624 को भी 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रद्द किया गया है.

इसी तरह अहमदाबाद से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन नं. 19413 को 13 अप्रैल को अहमदाबाद से चलकर कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी तथा दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर हाबडा़ को जाएगी तथा यह ट्रेन 16 अप्रैल को कोलकाता से वापसी में भी इसी मार्ग से होकर आएगी. इसी तरह 18 अप्रैल को मदार जं. से कोलकाता के लिए कटनी-सिंगरौली होकर चलने वाली ट्रेन नं. 19608 को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी तथा दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलाया जाएगा. यह ट्रेन 14 अप्रैल को भी कोलकाता से मदार जं. के लिए इसी मार्ग से चलेगी. इसी तरह हाबड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन नं. 13025 को भी 18 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन-प्रयागराज छिवकी-सतना तथा कटनी मुड़वारा होकर चलाया जाएगा.