ग्वालियर में एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति को पत्र लिख बताई ये वजह



ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान एक परिवार के 11 सदस्यों ने इच्छा मृत्यु मांगी है. परिवार ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. मामला घाटीगांव तहसील के वीराबली गांव का है. यहां दबंग दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे. आरोपियों ने पीड़ितों को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.ग्वालियर जिले के विरावली रायपुर कला गांव में रहने वाले साबिर खान ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है. साबिर ने बताया कि रायपुर गांव में उसके परिवार की 1 बीघा 2 विस्वा खेती की जमीन है.  सर्वे क्रमांक 1584 में दर्ज ये भूमि उनके सयुंक्त परिवार की है. जमीन के सीमांकन, बटांकन के लिए दो महीने पहले ही तहसीलदार के यहां आवेदन लगाया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ.साबिर ने बताया कि संजय अग्रवाल उर्फ बल्लू और उसके कुछ साथियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. उन्होंने जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण कर प्लॉट काट दिए और अन्य व्यक्ति को फर्जी दस्तावेज दिखाकर विक्रयनामा कर दिया. पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने सामने वालों को समझाया तो वे लोग परिवार को जान से मारने की धमकियां देने लगे. साबिर का आरोप है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से उनकी जमीन पर फर्जीवाड़ा कराया गया है.साबिर का कहना है कि उनके सयुंक्त परिवार के जीवन यापन का सहारा ये खेती की जमीन है. जमीन छिन जाएगी तो पूरे परिवार के पास खुदकुशी के अलावा कोई चारा नहीं है. साबिर ने बताया कि संजय अग्रवाल से उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है. अब जमीन हमारे पास से चली जाएगी तो हमने परिवार सहित राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है.