बरगवां पुलिस ने 02 अपहृत नाबालिग बालिकाओं को किया दस्तयाब, अपहरणकर्ता गिरफ्तार



लम्बे अर्से से फरार 02 स्थायी वारन्टी भी गिरफ्तार

काल चिंतन संवाददाता

बरगवां,सिंगरौली। बीते दिनांक 12.04.2022 को फरियादिया परिजन ने बरगवां थाना उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी लडकी उम्र करीबन 17 वर्ष की बिना बताये घर से कहीं चली गई है, जिस पर अप.क्र. 259/2022 धारा 363 ता0हि0 का पंजीबद्व किया गया।

      इसी तरह से बुधवार को एक अन्य फरियादिया परिज ने थाना उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट लेख कराई कि इसकी सबसे छोटी लडकी उम्र करीबन 16 वर्ष की बिना बताये घर से कहीं चली गई है, जिस पर अप.क्र. 276/2022 धारा 363 ता0हि0 का पंजीबद्व किया जाकर तत्काल दोनो प्रकरणो की सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर अपहृत लडकियो के दस्तयाबी के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवां आर पी सिंह के नेतृत्व मे तत्काल अपहृता की तलास हेतु टीम गठित कर कराई गई जो टीम द्वारा 1 अपहृता को बोदाखूटा चितरंगी से एवं 1 को रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब किया गया है, जिसमे 01 अपहृता के स्वेच्छा से नानी के घर जाना पाया गया है, तथा 01 अपहृता को आरोपी सूरज साकेत पिता राधेश्याम साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी रमपुरवा थाना बरगवां द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया था, जो शादी करने के फिराक मे था, उसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आरोपी को उसके नाना के घर बोदाखूटा थाना चितरंगी से दस्तयाब कर मामले मे धारा 366 भा0द0वि0 की बढाई जाकर गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है, आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया कि अपहृता/पीडिता से उसकी पहचान पूर्व मे रिश्तेदारी मे हुई थी, उसी पहचान का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपने साथ आजमगढ उ0प्र0 ले जाकर शादी करने के फिराक मे था। 

   माननीय् न्यायालय श्री समीर कुमार मिश्र न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवसर के प्र0क्र0 508/2012 धारा 147,149,452,323,427 ता0हि0 मे वर्ष 2012 से फरार स्थायी वारन्टी अमित कुमार दाहिया पिता रमेश कुमार दाहिया निवासी मझिगवां थाना सिहोरा जिला जबलपुर एवं माननीय् न्यायालय श्री सोनल चौरसिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवसर के प्र0क्र0 1607/2013 धारा 294,323,506 ता0हि0 मे वर्ष 2013 से फरार स्थायी वारन्टी अजय कुमार गुप्ता पिता गंगादीन गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी डगरिया थाना रामपुर बघेलाल जिला सतना को पुलिस टीम भेजकर क्रमश: रामपुर बघेलान सतना एवं मझिगवा थाना सिहोरा जबलपुर से गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है।   उक्त कार्यवाही मे सउनि एल0एन0 द्विवेदी, राजेश सिंह परिहार, साहबलाल सिंह, प्र0आर0 412 संजीत सिंह, प्र0आर0 रमेश प्रसाद, रावेन्द्र सिंह, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी रामाशीष एवं संदीप पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।