बरगवां पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध रेत परिवहन करते 02 ट्रेक्टर, अवैध रेत जप्त



वैढ़न,सिंगरौली। बरगवां पुलिस ने ग्राम चिनगीटोला स्थित काचन नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन करते दो बिना नंबरों के ट्रैक्टरों को रेत सहित जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 15.04.2022 को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि काचन नदी ग्राम चिनगीटोला मे अवैध रेत उत्खनन कर टे्रक्टरो मे लोड कर विक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है, उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली  वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपीी राजीव पाठक के मार्गदर्शन  मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे  टीम गठित की जाकर तत्काल काचन नदी चिनगीटोला मे पहुचे जहां 02 ट्रेक्टर बिना नम्बर के (जान डियर एवं आयशर ट्रेक्टर) की ट्राली मे रेत लिये मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडकर ट्रेक्टर चालको से नाम पता पूछा गया जो जान डियर ट्रेक्टर का चालक अपना नाम विनायक द्विवेदी पिता सुरेश प्रसाद द्विवेदी उम्र 41 वर्ष निवासी पडरी थाना मोरवा का एवं आयशर ट्रेक्टर का  चालक अपना नाम नीरज कुमार द्विवेदी पिता गिरीश चन्द्र द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी पडरी थाना मोरवा का होना बताया। दोनो ट्रेक्टर चालको से  रेत के सम्बध मे वैध कागजात मागे गये जो नही होना बताये। आरोपियान उपरोक्त का उक्त कृत्य धारा 379,414 भा0द0वि0 एवं 4/21 खान अधि0 1952 एवं अवैध खनन परिवहन भण्डारण निवारण अधि0 2006 के तहत दण्डनीय पाये जाने पर मौके पर समक्ष गवाहान ट्रेक्टर ट्राली मय रेत 03-03 घन मीटर कुल 06 घनमीटर जप्त कर थाना बरगवां मे अप.क्र. 264/2022 एवं 265/2022 धारा 379,414 भा0द0वि0 एवं 4/21 खान अधि0 1952 एवं अवैध खनन परिवहन भण्डारण निवारण अधि0 2006 कायम कर ट्रेक्टर मालिको की पतारसी की जा रही हैं ।  उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 412 संजीत सिंह, नरेन्द्र यादव एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, अनीश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।