शिवराज सिंह चौहान ने मंच से की घोषणा, कहा- रीवा के जवा में खुलेगी SDM कोर्ट और बैकुण्ठपुर बनेगी उप तहसील



रीवा

एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के सिरमौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवा में SDM कोर्ट खोलने और बैकुण्ठपुर को उप तहसील बनाने की घोषणा की। सिरमौर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 222.79 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को 6 करोड़ रुपए से अधिक के हितलाभ का वितरण किया। सभा को संबोधित करते समय सीएम ने सिरमौर क्षेत्र के विकास की कई सौगातें दी।मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सिरमौर आईटीआई का उन्नयन होगा।इसमें 6 नए ट्रेड शुरू होंगे। साथ ही भवन निर्माण के लिए राशि दी जाएगी। वहीं डभौरा में औद्योगिक केन्द्र के विकास के लिए सर्वेक्षण कराकर कार्यवाही की जाएगी।नगर पंचायत डभौरा में सब्जी मंडी और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 50 लाख रुपए दिए। मुख्यमंत्री ने आमजनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके आवेदन पत्रों में कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर बेटियों का सम्मान किया।

इन कार्यों की घोषणा

सीएम ने जवा में एसडीएम कोर्ट खोलने, जवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल में उन्नयन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैकुण्ठपुर में अगले सत्र से महाविद्यालय खोलने, जनपद पंचायत सिरमौर के जीर्ण-शीर्ण भवन के सुधार की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने नष्टिगवां का नाम दिव्यग्राम करने, नष्टिगवां कॉलेज का नाम बिरसामुंडा कॉलेज करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने सिरमौर सिविल हास्पिटल का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय, आईटीआई कॉलेज का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय चन्द्रमणि त्रिपाठी आईटीआई कॉलेज करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैकुण्ठपुर में उप तहसील खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने लालगांव हायर सेकण्डरी स्कूल का नाम लाल रूक्मणि रमण प्रताप सिंह स्कूल करने की घोषणा की।