पंजाब: नए मंत्रियों ने किया शपथ ग्रहण, बैंस सबसे युवा व धालीवाल सबसे बुजुर्ग मंत्री



चंडीगढ़. पंजाब की भगवंत मान सरकार में आज मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है. राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को शपथ दिलाई. सभी 10 मंत्री शपथ ले चुके हैं. 10वें नंबर पर हरजोत सिंह बैंस मंत्री ने पद की शपथ ली. 31 साल के बैंस भगवंत मान कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री हैं. नौवें नंबर पर ब्रह्मशंकर जिम्पा ने मंत्री पद की  शपथ ली. उन्होंने पूर्व मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा व तीक्ष्ण सूद को होशियारपुर से हराया था.छठे मंत्री के तौर पर गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शपथ ली. वह 32 साल के हैं. इसके बाद कुलदीप सिंह धालीवाल ने शपथ ली. भगंवत मान सरकार में  60 सााल के धालीवाल सबसे अधिक उम्र के मंत्री हैं.  आठवें नंंबर पर लालजीत सिंह भुल्लर ने शपथ ली.सबसे पहले हरपाल सिंह चीमा शपथ  ग्रहण किया. चीमा के बाद डा. बलजीत कौर ने मंत्री  पद की शपथ ली. तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह ईटीओ ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद डा. विजय सिंगला ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने चुनाव में पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला को हराया था. पांचवें नंबर पर लालचंद कटारुचक को मंत्री पद की शपथ ली. कैबिनेट में किसी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है.

राज्यपाल राजभवन में 10 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की  शपथ लेने वाले नेता पहले ही पहुंच गए थे. समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हैं. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे. नए मंत्रियों को थोड़ी ही देर में राजभवन में नवनिर्मित गुरु नानक आडिटोरियम में शपथ दिलाई जाएगी. इस आडिटोरियम का हाल में ही राज्यपाल ने उद्घाटन किया था. समरोह में काफी संख्या में आप के नेता भी समरोह में पहुंचे हैं. समारोह में शपथ लेने वाले मंत्रियों के परिवार के सदस्य भी पहुंचे हैं.  भगवंत मान के मंत्रिमंडल में केवल एक ही महिला को शामिल किया जा रहा है. दिडबा से जीत कर आए हरपाल सिंह चीमा, मलोट से जीत कर आईं डा. बलजीत कौर, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर, अजनाला से गुरमीत सिंह धालीवाल, पट्टी से जीते लाल जीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिंपा, मानसा से डा. विजय सिंगला , बोआ से जीते लालचंद कटारुचक , आनंदपुर साहिब से जीेते हरजोत सिंह बैंस मंत्री पद की शपथ लेंगे.दूसरी ओर, मंत्रिमंडल में पुराने नाम शामिल न किए जाने से राजनीतिक जानकार थोड़े हैरान हैं. जिन नामों को लेकर चर्चा चल रही थी उनमें से ज्यादतार नाम शामिल नहीं हैं. अमन अरोड़ा मंत्री बनाना तय माना जा रहा था लेकिन उन्हें भी केबिनेट में मौका नहीं दिया.भगवंत मान के मंत्रिमंडल में मालवा से पांच, माझा क्षेत्र से चार और दोआबा से एक को मंत्री बनाया गया है. यदि जातीय समीकरणों की बात करें तो भगवंत मान के अलावा चार और जट सिखों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. जबकि चार ही दलित कैबिनेट में जगह पा गए हैं और दो हिंदू वर्ग से भी लिए गए हैं. पंजाब विधानसभा की 117 सीटें हैं ऐसे में 15 फीसदी विधायकों को कैबिनेट में लिया जा सकता है मुख्यमंत्री के अलावा 17 विधायक मंत्री बन सकते हैं.

 ये हैं नए मंत्री -

1. हरपाल सिंह चीमा.

2. गुरमीत सिंह मीत हेयर.

3. डा. बलजोत कौर.

4. कुलदीप सिंह धालीवाल.

5. डा. विजय सिंगला.

6. लालजोत सिंह भुल्लर.

7. हरभजन सिंह ईटीओ.

8. ब्रह्म शंकर जिम्पा.

9. हरजोत सिंह बैंस.

10. लाल चंद कटारूचक.