झूलन गोस्वामी का नया कीर्तिमान, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड
new delhi. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले खेल रही है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना वेस्टइंडीज से था। वेस्टइंडीज को भारत में 155 रनों से हराया है। इन सब के बीच भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने नया इतिहास रचा है। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर झूलन गोस्वामी का यह रिकॉर्ड उनके क्रिकेट करियर को और सुनहरा बना चुका है। दरअसल, झूलन गोस्वामी अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही हैं। झूलन गोस्वामी की उम्र 39 साल है। 39 वर्ष की उम्र में झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गई हैं। झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड को देखते हैं तो उन्होंने वर्ल्ड कप में 40 विकेट हासिल किए। इसके लिए झूलन गोस्वामी को 31 मैच लगे हैं। झूलन गोस्वामी के पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन के पास यह रिकॉर्ड था। लिन ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 20 मैच लगाए थे। दरअसल, झूलन ने यह रिकॉर्ड भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में लिया। भारत में 118 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 162 पर सिमट गई। झूलन गोस्वामी ने इस मैच में एक ही विकेट हासिल किया है जिसके बाद उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विश्व कप की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में अब झूलन शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद फुलस्टन, इंग्लैंड की कैरोल हॉजेस (37 विकेट) और क्लेयर टेलर (36) तथा आस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक (33) का नंबर आता है। भारत की 39 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज झूलन 2005 से अपना पांचवां महिला क्रिकेट विश्व कप खेल रही हैं। भारत स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक से वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर अपना अभियान दोबारा पटरी पर लाया। भारत आठ टीम की तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के समान चार अंक हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है।